नई दिल्ली (एजेंसी)। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका मुंबई के किला कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया। इसी के साथ क्रूज पार्टी में ड्रग्स के मामले को लेकर फंसे आर्यन खान की मुसीबत बढ़ गई है।
गौरतलब है कि आर्यन खान की अंतरिम जमानत की अर्जी मजिस्ट्रेट कोर्ट में डाली गई थी, जो खारिज हो गई है। मजिस्ट्रेट कोर्ट का कहना है कि यह मामला सेशन कोर्ट के लिए था, ऐसे में आर्यन संग अन्य के वकीलों को सेशन कोर्ट जाना चाहिए था। अब सतीश मानशिंदे सहित अन्य वकील सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी डालेंगे।
कोर्ट का कहना है कि आर्यन की याचिका मेंटेनेबल नहीं है, इसलिए इसे रिजेक्ट किया जाता है। ऐसे में अब आर्यन खान और अन्य सभी आरोपियों को जेल में आज रहना होगा।
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में कहा कि आर्यन खान पर आरोप है, लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला है। एनसीबी ने 5 दिन आर्यन को कस्टडी में रखा लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं निकाल पाई। उन्होंने कहा कि आर्यन इज्जतदार परिवार से आते हैं। उनका अन्य आरोपियों से कोई नाता नहीं है। ऐसे में उन्हें जेल नहीं होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts