नई दिल्ली (एजेंसी)।सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को पद छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। अब पुन: अकादमिक कार्यों में जुटने का फैसला किया है।
सुब्रमण्यम ने  ट्वीट किया, 'मैंने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है। राष्ट्र की सेवा करना परम सौभाग्य रहा है और मुझे अद्भुत समर्थन और प्रोत्साहन मिला है।'  सरकार ने उनकी जगह नए सीईए के बारे में घोषणा नहीं की है। उनसे पहले अरविंद सुब्रमण्यम इस पद पर थे। उनके पद छोड़ने के पांच माह बाद 7 दिसंबर 2018 को केवी सुब्रमण्यम मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किए गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts