पूर्वी चंपारण। मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी, मोतिहारी का जायजा लेने पहुंचे।
मालूम हो कि 7 नवंबर 2021 को कृषि विज्ञान केंद्र, पिपराकोठी, मोतिहारी में उपराष्ट्रपति, राज्यपाल बिहार, मुख्यमंत्री के साथ ही कई मंत्रियों का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कुलपति, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के साथ विधि व्यवस्था से संबंधित विस्तृत मंत्रणा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रोटोकॉल, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क की मरम्मत, हेलीपैड निर्माण, सेफ हाउस, रूट प्लान, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सुविधा, अग्निशमन सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक, गोपनीय प्रशाखा पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता भवन, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment