पटना। तेजस्वी यादव ने रविवार की सुबह होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना काल में हुई मौतों को लेकर निशाना साध दिया। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश को बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का जिम्मेदार बताया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कोरोना में इलाज नहीं मिलने के कारण जिनका निधन हुआ उसके बाद नीतीश जी किस मुंह से उपचुनाव में वोट मांगेंगे।
तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जदयू के दो माननीय विधायकों का उचित इलाज के अभाव में दुखद असामयिक निधन हुआ। स्व. मेवालाल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं आने से सरकारी हॉस्पिटल ने इलाज नहीं किया। मौत के बाद रिपोर्ट मिली। सीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। अब नीतीश जी किस मुंह से उपचुनाव में वोट मांगेंगे?’
तेजस्वी यादव ने ट्वीट में कहा ’16 वर्षों के सीएम बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जिम्मेवार हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts