तीन इनामी महिला नक्‍सली ढेर
रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और पुलिस का नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। दंतेवाड़ा जिले में रविवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच-पांच लाख की इनामी तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अडवाल और कुंजेरा गांवों के बीच जंगल में शाम करीब छह बजे यह मुठभेड़ उस वक्‍त हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके से तीन महिला कार्यकर्ताओं के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान राजे मुचाकी, गीता मरकाम और ज्योति उर्फ भीमी नुप्पो के रूप में हुई है। तीनों महिला नक्‍सली माओवादियों की कटेकल्याण क्षेत्र समिति के सदस्य के रूप में सक्रिय थीं। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक 12 बोर की बंदूक, दो देशी रिवाल्वर, एक मजेल-लोडिंग गन, दो आईईडी, तार, माओवादी साहित्य बरामद किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts