अ‌र्द्ध सैनिक बल व सुरक्षा यूनिट के जवान होंगे तैनात
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली की निचली अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था अब अर्द्धसैनिक बलों व दिल्ली पुलिस की सुरक्षा यूनिट के जवानों के जिम्मे होगी। अब तक विभिन्न अदालतों में स्थित चौकी पुलिस के जिम्मे अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी रहती थी, लेकिन गत दिनों रोहिणी के कोर्ट रूम में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की गैंगवार में विरोधी गिरोह द्वारा हत्या कर दिए जाने के बाद पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने यह फैसला लिया है।
रोहिणी कोर्ट की घटना के बाद अभी फिलहाल अस्थायी तौर पर सभी निचली अदालतों में अ‌र्द्धसैनिक बलों व सुरक्षा यूनिट के जवानों की तैनाती की गई है। स्थायी तौर पर अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था अ‌र्द्धसैनिक बलों व सुरक्षा यूनिट के जवानों के जिम्मे किए जाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से विस्तृत प्रस्ताव गृह मंत्रालय के पास भेजा गया है। मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही अदालतों की सुरक्षा का जिम्मा स्थायी तौर पर अर्द्धसैनिक बलों व सुरक्षा यूनिट को सौंप दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts