प्रियका गांधी  पर गलत बयान उसी की बौखलाहट है 

 मेरठ। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अखिल भारतीय कांगे्रेस कमेटी की महासचिव प्रियका  गांधी पर टिप्पणी करते हुए कि वह झाडू लगाने लायक ही है। योगी का यह  बयान महिला  व दलित विरोधी है। इसी परिपेक्ष में जिला व महानगर कांगेस कमेटी ,मेरठ ने संयुक्त रूप से मीडिया  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिये गये बयान के  बाद सेंट लुक हॉस्पिटल के सामने वाल्मीकि मंदिर में सफाई के साथ पूजा अर्चना कर योगी आदित्नाथ को जवाब दिया है।



 कां्ग्रेसियों ने बताया प्रियका गांधी ने पिछले दिनों सीतापुर में गिरफफ्तारी के  दौरान झाडू से अपने कमरे की सफाई की थी। प्रदेश का मुख्य मंत्री का यह बयान महिला विरोधी होने के साथ दलित विरोधी है। उनका कहना है कि देश में हम सबकी घर की महिलाएं घर की सफाई करती है। तथा दलित भाई -सफाई कर्मी भी गांव ,शहरों को रोज झाडू लगाने व सफाई का काम करते है। तो क्या ये लोग कियी लायक नहीं है। ये बयान महिला व दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। अखिल कौशिक ने कहा यूपी के मुख्यमंत्री संत होने के बावजूद भी निम्न मानसिकता रखते है संत सर्व समाज का होता है। संत समाज को राह दिखाता है। मगर बीजेपी के लोग समाज को बॉटने व लोगों को निम्न सोच बॉटने का भी कार्य  कर रही है। वरिष्ठ कांगे्रेसी नेता आशा राम ने कहा योगी सरकार व बीजेपी का जनाधार अब समाप्तहो रहा है। यह बयान उसी बौखलाहट का परिणाम है। महानगर अध्यक्ष जाहित अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान देश को स्चच्छता का झूठा संदेश है। क्योंकि  इसकी हवा मुख्य खुद निकाल रहे है। जुमलेबाजी के अलावा बीजेपी कुछ नहीं है। इस अवसर पर यूपी कांगे्रेस कमेटी के महासचिव एव प्रभारी विदित चौधरी प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष अवनीश काजला,रंजन शर्मा,महेन्द्र शर्मा ,अनिल शर्मा, धूम सिंह,आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts