मेरठ।मेडिकल क्षेत्र में गर्वित फाइनेंस कंपनी में हुई डकैती की वारदात में पुलिस ने चार युवकों को पूछताछ के लिए उठाया है। इन युवकों को शेरगढ़ी से लाया गया और इनके वारदात में शामिल होने का शक है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है। पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया जा रहा है।

गर्वित फाइनेंस कंपनी पर चार बदमाशों ने कुछ दिन पहले डकैती डाली थी। हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया गया था। इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस के हाथ लगी थी, जिसमें बदमाश दिखाई दे रहे थे। फरार होने के दौरान की भी वीडियो सामने आई, जिसमें बाइक और स्कूटी पर बदमाश भागे थे। इस मामले में मेडिकल पुलिस ने शेरगढ़ी से चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस को अंदेशा है कि इन युवकों ने वारदात में भूमिका निभाई है। सभी से एसओजी और थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। वीडियो में दिखने वाले आरोपियों और इन युवकों की कद-काठी का मिलान किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो रेकी में शामिल एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी खुलासा नहीं होने की बात कह रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts