मेरठ।एलएलआरएम मेडिकल के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार का मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय आगरा में निदेशक पद पर बुधवार देर शाम स्थानातंरण कर दिया गया।

डॉ. ज्ञानेंद्र के स्थानांतरण के आदेश कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पहुंच गए हैं। आदेश पहुंचते ही कॉलेज में नए प्राचार्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा एक बाद फिर मेडिकल को स्थाई प्राचार्य मिलेगा। प्राचार्य के नामों में पूर्व प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, डॉ. संगीता अनेजा समेत अन्य कई नाम चर्चाओं में हैं। उम्मीद है कि जल्द ही नए प्राचार्य के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
वरिष्ठताक्रम में डॉ. आर्य कार्यवाहक प्राचार्य
कॉलेज में जब नए प्राचार्य की तैनाती नहीं होने तक वरिष्ठता क्रम में मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. तुंगवीर सिंह आर्य कार्यवाहक प्राचार्य होंगे। प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार लखनऊ में कार्यों की समीक्षा बैठक में लखनऊ जाते वक्त कार्यवाहक प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सीएमएस डॉ. धीरज राज को सौंप गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts