मेरठ।कॉलेज से छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म की घटना ने तूल पकड़ लिया है। छात्रा की उपचार के दौरान मौत के बाद परिवार के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। उन्होंने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है। आरोपित जाहिदपुर के रहने वाले है। उनकी फरारी की वजह से परिवार के सदस्यों को कब्जे में ले लिया है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कॉलेज से परीक्षा देकर लौटी कक्षा 12 की छात्रा को अगवा कर लिया। दुष्कर्म के बाद छात्रा को आटो से गांधी आश्रम चौराहे पर फेंक दिया था। छात्रा को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की सुबह छात्रा ने उपचार के दौरान आनंद अस्पताल में दम तोड़ दिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि छात्रा को अगवा करने वाले आरोपितों की पहचान कर ली गई है, जो जाहिदपुर के रहने वाले है। उनकी तलाश में दबिश डाली जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के परिजन को हिरासत में ले लिया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment