सुमित जायसवाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी को गुरुवार को सभासद सुमित जायसवाल की तीन दिन की रिमांड मिल गई है। कोर्ट ने कल याचिका लेने के बाद गुरुवार को तिकुनिया हिंसा मामले में आशीष मिश्रा मोनू के साथी सुमित जयसवाल की तीन दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकृत कर ली है।
लखीमपुर खीरी जिला जेल में बंद सुमित को शुक्रवार को एसआइटी की टीम पुलिस लाइंस में क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाएगी। लखीमपुर खीरी हिंसा कांड में केंद्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा मोनू के दोस्त सभासद सुमित जायसवाल को थार जीप से उतरते देखा गया था। उसके साथ ही नंदन सिंह ,सत्यम त्रिपाठी व शिशुपाल को आज जेल से सीजेएम कोर्ट लाया गया। जहां चारों आरोपितों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की सुनवाई की गई। सीजेएम ने बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया और शाम को इनको तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने का फैसला सुनाया। चारों को एसआइटी शुक्रवार को दिन में 11 बजे से रिमांड पर लेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts