यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो क्रिकेटिंग टैलेंट की अगली पीढ़ी को खोजने में करता है मदद
मुजफ्फरनगर। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिये एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट रेड बुल कैम्पस क्रिकेट के भव्य 10वें एडिशन में शानदार सिटी क्वालिफायर्स और रीजनल राउंड्स के बाद नेशनल फाइनल्स की शुरूआत चंडीगढ़ में 18 अक्टूबर को होगी और वे 22 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। रेड बुल कैम्पस क्रिकेट नेशनल फाइनल्स में देश के 8 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कॉलेज 18 से 20 अक्टूबर तक लीग स्टेज में भिड़ेंगे, इसके मैच चंडीगढ़ के मुल्ला्नपुर स्टेडियम और सेक्टर 16 स्टेडियम में साथ-साथ होंगे। लीग स्टेज के बाद 21 अक्टूबर को मोहाली के प्रसिद्ध पीसीए स्टेडियम में सेमी-फाइनल्स होंगे, फिर 22 अक्टूबर को रेड बुल कैम्पस क्रिकेट नेशनल फाइनल्स के ग्रैण्ड फिनाले में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें मुकाबला करेंगी।
इस साल रेड बुल कैम्पस क्रिकेट के पहले वूमेंस एडिशन का उद्घाटन भी होगा, जिसका संचालन रेड बुल एथलीट और भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना करेंगी। इस टूर्नामेंट का लक्ष्य है यूनिवर्सिटी और जमीनी स्तर पर युवा और आकांक्षी महिला क्रिकेटरों की भागीदारी बढ़ाना। वूमेंस कॉम्पीटिशन चार ज़ोन में हुई थी, नॉर्थ साउथ ईस्ट और वेस्ट और ज़ोनल एडिशंस की विजेता नेशनल फाइनल्स में खेलेंगी। रेड बुल कैम्पस क्रिकेट के वूमेंस नेशनल फाइनल्स 22अक्टू़बर को ही मोहाली के प्रसिद्ध पीसीए स्टेडियम में होंगे। गौरतलब है कि मेन्स नेशनल फाइनल्स भी 22 अक्टू़बर 2021 को ही होंगे। वूमेंस चैम्पियनशिप में भाग ले रहीं कुछ प्लेयर्स को स्मृति मंधाना के साथ बातचीत का बेहतरीन मौका भी मिलेगा। इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज राजस्थान रॉयल्स का बड़ी एनर्जी ड्रिंक कंपनी रेड बुल के साथ भारत में गठजोड़ गहन होता जा रहा है, उनकी योजना कॉलेज क्रिकेट टीमों के वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट यानि रेड बुल कैम्पस क्रिकेट से प्रतिभाओं को चुनना जारी रखने की है।
इन शहरों में हुए थे सिटी क्वालिफायर्स
रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2021 सिटी क्वालिफायर्स 17 फरवरी से 15 अप्रैल तक भारत के 32 शहरों में हुए थे। नॉर्थ में चंडीगढ़, जालंधर, जम्मू, धर्मशाला, देहरादून, जयपुर, दिल्ली, मेरठ और लखनऊ; वेस्ट में वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, इंदौर, नागपुर, रायपुर, मुंबई, पुणे और गोवा ईस्ट में जमशेदपुर, रांची, पटना, भुवनेश्वर, कोलकाता, गुवाहाटी और अगरतला; साउथ में बेंगलुरू, कोयंबटूर, मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद और विज़ाग। पिछले साल आरबीसीसी ने फरवरी में केरला कॉलेज प्रीमियर लीग टी20 चैम्पियनशिप के साथ अपने गठजोड़ से अपने कोचि सिटी चैम्पियन पाए थे।

No comments:
Post a Comment