सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के नानू में हुए डबल मर्डर केस दो युवतियों की हत्या के मामले में फरार चल रहे डाबका कंकरखेड़ा निवासी तीसरे आरोपी  को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी गौरव त्यागी व उसके दोस्त आकाश को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। तीसरे आरोपी आसिफ ने दोनों आरोपियों को साक्ष्य छिपाने में सिमकार्ड व अन्य समान उपलब्ध कराए थे। आपको बता दें कि नानू गांव के निकट नाले में दो सहेलियों के शव मिले थे, जिनमें से एक के बॉयफ्रेंड गौरव ने अपने साथियों के साथ मिलकर निर्मम हत्या की थी।
बतादें कि नानू निवासी अपफसाना व उसके भाई की साली हीना की गांव के ही गौरव त्यागी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 13 अगस्त को उनके शव गांव के बाहर नाले में पडे़ हुए मिले थे। इस मामले में पुलिस ने अफसाना के भाई की तहरीर पर दो नामजद व कई अज्ञात के खिलापफ मुकदमा दर्ज किया था। मुख्यहत्यारोपी गौरव त्यागी व एक अन्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अपफसना के पिता इसरार ने 8 दिन पूर्व थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा से मिलकर बताया था कि अज्ञात में गांव के ही तीन लोग शामिल हैं। जिनके नाम भी उन्होंने पुलिस को बताए थे। नाम बताए जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। वह पिछले दो माह से लगातार पुलिस के पास आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस हर बार आश्वासन देकर टरका देती है। थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने प्रकाश में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद थाना प्रभारी ने थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव डाबका निवासी  आसिफ पुत्र जमील को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जिसने हत्या में लिप्त होना कुबूल किया जिसके बाद पुलिस ने आसिफ को जेल भेज दिया है। अभी दो आरोपी की तलाश और जारी है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts