डीएम ने दिए शिकायतों का निस्तारण समय सीमा अंतर्गत गुणवत्तापरक ढंग से करने के निर्देश

सरधना (मेरठ)। तहसील सरधना मंे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के. बालाजी ने प्राप्त शिकायतों का समय सीमा अंतर्गत गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 51 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए। 
तहसील सरधना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी प्राप्त शिकायती व प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिष्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर भानू पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम छुर व संजीव तालियान पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम छुर ने नजरी नक्शे को ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सरधना को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। नाली, चकरोड पर अवैध कब्जे को हटाने, आवास उपलब्ध कराने, भूमि की पैमाईष कराने,  पेंशन आदि की मांग सहित कुल 51 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, सीडीओ एस. चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts