सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के गांव फरीदपुर में 2 सप्ताह पूर्व गर्भवती विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
जानकारी के अनुसार जनपद बुलन्दशहर थाना औरंगाबाद के गांव विसुन्धरा निवासी सतीश ने अपनी पुत्री शीतल का विवाह 15 मार्च 2021 को थाना साधना क्षेत्र के गांव आलमगीरफरीदपुर निवासी धर्मसिंह पुत्र स्वर्गीय साहब सिंह के साथ किया था। बताया गया कि शादी के दौरान लगभग 25 लाख रुपए खर्च किए थे। धर्म सिंह आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था जिसके चलते धर्म सिंह अपनी पत्नी श्रीमती शीतल पर मायके से 2 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि 2 लाख की मांग पूरी ना होते देख शीतल के ससुराल वालों ने उसकी फांसी लगाकर हत्या की । थाने में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए मृतका के भाई राजा ने बताया था कि उसकी बहन शीतल ने 6 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे उसे फोन किया था उस समय रास्ते नेटवर्क ना होने के कारण उससे बात नहीं हो पाई थी उसकी बहन उस समय कुछ बात बताना चाहती थी। लेकिन वह नहीं बता पाई थी 6/ 7 अक्टूबर रात्रि मे मुझे सूचना मिली कि मेरी बहन शीतल को रात में किसी समय उसके पति धर्मसिंह पुत्र साहब सिंह व उसकी सास श्रीमति मंजू देवी जेठ मोनू व जेठानी ने दहेज के लिए गला घोट कर मार दिया है। पुलिस ने राजा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
थाना थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि सरधना पुलिस द्वारा पंजीकृत मु०अ०सं० 693/21 धारा 4498ए, 304बी, 323 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित अभियुक्त धर्म सिंह को महाराणा प्रताप की मूर्ति निकट ग्राम ज्वालागढ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 कुलदीप सिंह हे0का0 दीपपाल सिंह आदि शामिल रहे। पूछताछ के बाद धर्म सिंह को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment