मेरठ। जिले में  लगातार बढ रहे डेंगू मरीजो ंकी संख्या में कमी लाने  के लिये सोमवार को समाज वादी पार्टी के पूर्व के बिनेट मंत्री शांहिद मंजूर कार्यकत्र्ता के साथ सीएमओ से मिले। जहां उन्होने सीएमओ डा अखिलेश  मोहन को  ज्ञापन देते हुए डेंगू की रोकथाम की मांग की। 

 उन्होने बताया जिले में डेंगू महामारी पूरी चरम पर है। शायद ही कोई  दिन ऐसा नहीं जाता है। जब डेंगू  का मरीज न मिलता हो । ग्रामीण क्षेत्र का कोई गांव नहीं बचा है। जहां पर डेंगू न फैला हो। इसका सबसे बडा कारण साफ सफाई न होना है। उन्होने खरखौदा ब्लॉक के गांव कैली का उदाहरण बताते हुए कहा किवहां पर एक  तीन माह  की बच्ची का देहांत हो गया है। जबकि  कई ग्रामीण इस  रोग से पीडित है। उन्होने सीएमओ से  मांग  की जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में  सघन अभियान चला कर ऐसे मरीजों को  उपचार कराया जाए। उन्होने शासन से मांग की है कि डेंगू को प्रदेश महामारी घोषित किया जाए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts