सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) सरूरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव पिठलोकर में दंगल आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों व जनपदों सहारनपुर, शामली, दिल्ली समेत दूर-दराज केे पहलवानों ने रोमांचित कुश्ती का प्रदर्शन किया।  मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की रोमांचक कुश्तिायां देखने को मिलती हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को रालोद की नितियों के बारे में बतायाा।

रविवार को गांव पिठलोकर में आयोजित दंगल में दूर-दराज से आए पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए दर्शकों का मनोरजंन किया। इस अवसर पर दंगल का उदघाटन युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने किया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वसीम राजा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, केवल इन्हें मुख्य पटल पर लाने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने सरकार बनने पर क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनवाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि रालोद सभी वर्गों की पार्टी है। जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और बिना भेदभाव किए सभी के विकास के लिए लडाई लडती है। वहीं दंगल के दौरान 11 हजार रूपये की इनामी कुश्ती शेर अली जललालाबाद ने जीत कर दर्शकों की वाहवाही बटाेरी। इस दौरान अंकित पहलवान, उवेश पहलवान, आदि नामवर पहलवानों ने दंगल में दमखम दिखाया। दंगल में रेफरी राजेंद्र छबडिया, डॉ अनीस कालंद, मौहम्मद इस्माइल, सत्तार प्रधान, मनव्वर प्रधान, मुजम्मिल प्रधान, तासीर हसन, हाजी यूसुफ़, भूपेंदर डबास, लुकमान कालंद, नेता ताज, वसीम चौहान, रामकुमार, चैयरमैन सुधीर, गौरव चौधरी, गुलबहार, मुबारक अली, साहवेज, साहिब, हाशिम, रमीज, शादाब, आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts