सीएम योगी ने किया खादी महोत्सव का शुभारंभ
 30 अक्तूबर तक चलेगा आयोजन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री लाभार्थियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना के चेक, ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र, राज्यस्तरीय पुरस्कार व पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार का वितरण किया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो 30 अक्तूबर तक चलेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने आयोजित प्रदर्शनी का जायजा लिया और चरखा भी चलाया। इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह ने कहा कि खादी आजादी का सिंबल रहा है और अब फैशन का प्रतीक भी बन गया है। हम घर-घर खादी ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts