खीरी के पीड़ितों से मिले अखिलेश यादव
लखीमपुर खीरी (एजेंसी)।लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा का मुद्दा अभी थमा नहीं है। गुरुवार को भी इस पर सियासत जारी रही। एक ओर इस मामले में जहां न्यायिक जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है।
गुरुवार सुबह प्रियंका ने कहा है कि लोकतंत्र में न्याय हमारा अधिकार है। जब पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता मैं उनके लिए लड़ूंगी।
अखिलेश भी लखीमपुर खीरी के पीड़ितों से मिले
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सुबह लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए। यहां वो मृतक किसानों और पत्रकार के परिवार से मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार न्याय चाहते हैं, यूपी सरकार उनकी मांग पूरी करे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts