स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टला

सतीशचंद शुक्ला

जौनपुर। जौनपुर में मंगलवार की दोपहर बड़ा रेल हादसा बच गया। छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। ट्रेन की स्पीड कम होने से डिब्बों में सवाल यात्रियों को केवल झटके लगे। किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि अचानक झटके लगने के कारण अफरातफरी मच गई और कुछ यात्री ट्रेन से नीचे कूदने लगे।
फिलहाल घटना का कारण नहीं पता चल सका है। इंजन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए वाराणसी से क्रेन मंगाई गई है। हादसे के कारण तीन ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। दून एक्सप्रेस, कुर्ला जाने वाली एक्सप्रेस रोकी गया है।
छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे जौनपुर जंक्शन पर पहुंची थी। इसी दौरान जब ट्रेन चलने लगी तो उसका इंजन पटरी से उतर गया। इंजन के उतरते ही यात्रियों को तेज झटके महसूस हुए। डिब्बों के गेट पर मौजूद यात्रियों ने तेज झटकों के साथ इंजन के पास से धुएं जैसा उठता देखा तो खलबली मच गई और ट्रेन से कूदने लगे। कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts