घर बैठे ही मिल जाएगा सर्टिफिकेट

पटना। बिहार के विश्वविद्यालयों में आनलाइन पढ़ाई की भी व्यवस्था होने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को छोटे और आनलाइन कोर्स शुरू करने की तैयारी करने को कहा है। यूजीसी ने भी विश्वविद्यालयों को ऐसा निर्देश पहले ही दे दिया है।
निर्देश के मुताबिक सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स, सर्टिफिकेट इन होम हेल्थ असिस्टेंट कोर्स छह माह के होंगे। इसी तरह बीबीए, बीसीए व टूरिज्म आदि कोर्स अब आनलाइन पढ़ाई के दायरे में होंगे। शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ ने कुलसचिवों को निर्देश दिया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उच्च शिक्षण संस्थानों में छोटे और आनलाइन कोर्स को प्रमुखता से लागू करने का प्रविधान है। इसके आलोक में रोजगारपरक छोटे पाठ्यक्रम को प्रमुखता से लागू कराएं।
एमबीए (हास्पिटल एडमिस्ट्रेशन), बीबीए, बीसीए, बीए, बीए (मास कम्यूनिकेशंस एण्ड जर्नलिज्म), बीए (टूरिज्म एडमिस्ट्रेशन), एमकाम, बीकाम जैसे आनलाइन कोर्स भी अगले सत्र से शुरू कराएं। साथ ही, स्नातक स्तर पर हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम और रुलर डेवलपमेंट मैनेजमेंट आदि कोर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts