बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस पंचायत चुनाव के दौरान दागियों समेत पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए इतनी सक्रिय है कि क्षेत्र के दागी के साथ ही बच्चों के नाम पर भी 107 का नोटिस भेजा जा रहा है। बेगूसराय की मुफस्सिल थाना पुलिस ने ऐसा ही एक अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है। पुलिस द्वारा आरोपित बनाए गए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बच्चों में आठ वर्ष के दो और सात और नौ साल के बच्चे शामिल हैं। इन चारों को पुलिस ने धारा 107 का नोटिस भेजा है।
नोटिस जारी होने के बाद से उनके स्वजन छोटे बच्चों को न्याय दिलाने के लिए थाना से लेकर एसडीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इस संबंध में बच्चों के परिजनों ने बताया कि उनका गांव में ही कुछ लोगों से मामूली विवाद चल रहा है। उन्हें आशंका है कि विरोधियों द्वारा मुफस्सिल पुलिस से मिलीभगत कर उन्हें  मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए यह साजिश रची गई है।
इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने बताया बच्चों को 107 का नोटिस भेजा जाना गंभीर मामला है। मुफस्सिल थाना द्वारा रजौड़ा के चार बच्चों के नाम 107 की नोटिस भेजे जाने की जानकारी मिली है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव लाल को मामले व जांच का आदेश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts