रावण व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन कर लोेगों ने बुराई को त्यागने का लिया संकल्प 

सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) नगर के रामलीला मैदान में देर शाम भव्य व रंगारंग कार्यक्रमों के बीच रावण व अन्य पुतलों का दहन किया गया। रामलीला मैदान के बाहर दशहरा मेले का भी आयोजन किया गया जिसका नगर व देहात से आये लोगों विशेषकर बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। शुक्रवार को सुबह सेे ही लोगों पर दशहरे की खुमारी चढी थी। लोगों ने विजय दशमी पर्व पर घरों में विशेष पूजा अर्चना की । बाद में युवाओं व बच्चों की टोलियों ने अपने-अपने मौहल्लों में रावण के पुतले बनाकर दहन कर विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। शाम को रामलीला मैदान पर भी दशहरा पर भव्य व रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये। इस दौरान श्रीराम व रावण सेना के बीच मनोहारी युद्ध का भी मंचन किया गया जिसमें श्रीराम की सेना ने रावण सेना को धूल चटाते हुए विजय प्राप्त की। 


श्रीराम व रावण के बीच युद्ध के दौरान उपस्थित लोगों ने जमकर जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाये। कार्यक्रम में मन-मोहक आतिशबाजी भी की गयी। विजयी दशमी पर होने वाली आतिशबाजी को देखने के लिये दूर-दराज से हजारों की संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंचे। बाद में रावण व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। रावण व कुंभकर्ण के पुतलों में आग लगते ही पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम व हर-हर महादेव, के नारों से गूंज उठा। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि भगवान श्रीराम करोड़ों लोगों के आराध्य है तथा समाज को श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये धर्म के मार्ग पर चलना चाहिये। उन्होंने उपस्थित लोगों को विजयी दशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रावण के पुतले जलते  समय हम सभी को अपने अंदर व्याप्त बुराईयों को भी जला देना चाहिये। उन्होंने समाज में फैली बुराईयों व कुरीतियों को मिटाने के मिलजुल कर कार्य करने का भी आहवान किया। उपजिलाधिकारी संदीप श्रीवास्तव सीओ आरपी शाही, थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने भी लोगों को विजयी दशमी की बधाई दी तथा भगवान श्रीराम के आदर्श पूर्ण जीवन को अपनाने की अपील की। श्रीरामलीला कमेटी द्वारा रामलीला के आयोजन में सहयोग देने वालों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्र सैनी एडवोकेट ने किया। समारोह में, सूर्यदेव त्यागी, धनपाल जैनी, शरद त्यागी, पिन्टू त्यागी, मदन बंसल भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव जैन निवर्तमान अध्यक्ष विनोद जैन, पंकज जैन, मलखान सैनी, अनिल गुप्ता, मूलचन्द सैनी, तेजस्वी भगवान मित्तल, सचिन खटीक, राहुल, प्रमोद सक्सेना, सभासद सुभाष वेद प्रकाश, महीपाल बाल्मीकि, कर्णपाल कश्यप, संजीव पंवार, विनोद कश्यप, सोनु त्यागी आदी उपस्थित रहे। 

    विजयी दशमी पर रामलीला मैदान के बाहर दशहरे मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में आये बच्चों व युवाओं ने धनुष बाण, गदा आदि खिलौने खरीदे तो लोगों ने चाट,कुल्फी,जलेबी आदि खाकर मेले का आनंद लिया। सुरक्षा की दृष्टि से मेले व रामलीला मैदान में पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। सीओ आरपी शाही व थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा पुलिस बल के साथ गश्त करते हुए पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश देते नजर आये।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts