लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों को 50- 50 लाख के मुआवजे की मांग


 सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) लखीमपुर खीरी में हुई घटना व अन्य समस्याओं के विरोध में भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने मेरठ- करनाल मार्ग पर गांव नानू के निकट गंग नहर पुल पर धरना प्रदर्शन कर करते हुए 3 घंटे तक रोड जाम किया।  मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित 10 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा गया। इसमें लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की गई। 

गुरुवार को भाकियू तोमर के दर्जनों कार्यकर्ता मेरठ मंडल अध्यक्ष पदम सिंह के नेतृत्व में मेरठ- करनाल मार्ग पर गांव नानू के निकट गंग नहर पुल पर पहुंचे यहां उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सड़क पर जाम लगा दिया। भाकियू तोमर के कार्यकर्ता सड़क पर धरना देकर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। सरकार से लखीमपुर खीरी के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई । भाकियू तोमर के द्वारा रोड जाम किये जाने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया। मार्ग पर दूर तक लंबा जाम लग गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद सीओ सरधना आर पी शाही, थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा वहां पहुंचे और उन्होंने किसानों से बात की। किसान जिलाधकारी को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद उपजिलाधिकारी संदीप श्रीवास्तव मौके पर आए जिन्हें किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने और उनके पुत्र सहित उनके साथियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने।  दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की भी मांग की। उन्होंने कहा किसानों के विरुद्घ हिंसात्मक बयान देने वाले नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई एवं मुकदमे दर्ज कराएं। उन्होंने मृतकों के परिजनों 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने और एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग की। मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ शहीद स्मारक बनवाए जाने की मांग की गयी । गन्ने का भाव 450 रुपये किए जाने, किसानों पर पात्ती व पराली जलाने पर मुकदमे के कानून को समाप्त किए जाने, पुराना रूका गन्ना भुगतान मय ब्याज जल्द कराने, गन्ना मिलों पर गेट व सेंटरों पर घटतौली पर पूर्णतया रोक लगाने, गन्ने के जीरो बैलेंस बांड चालू कराने व ओवरलोडिंग न काटे जाने, गन्ना भुगतान होने तक बैंक, बिजली व तहसील आदि के बकायों पर रोक लगाए जाने तथा बिजली की दरें पडोसी राज्यों की तर्ज पर किए जाने डीजल पेट्रोल पर बढे रेट कम किए जाने आदि की मांग की। धरना सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक चला । इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, मंडल महासचिव नरेंद्र गड़ीना, युवा जिला अध्यक्ष सनी चौधरी, जिला प्रभारी सनोज गड़ीना, रवि जटपुरा, चौधरी तेजपाल सिंह, ओंकार सिंह, संजय सिंह, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts