सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) बुदवार को नगर में कालन्द चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से डांडिया उत्सव मनाया गया। जिसमें किन्डर गार्डन सहित कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने जमकर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा पूजा के साथ हुई। जिसमें नौव दुर्गे का आह्वान कर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर विशाल जैन, डायरेक्टर ठाकुर प्रतीश सिंह, प्रबन्धक  शालवीक जैन, एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली, प्रधानाचार्या शान्ति निकेतन विद्यापीठ श्रीमती विभा गुप्ता, एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति अलका शर्मा ने मां दुर्गा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात सभी अतिथीगणों को फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कक्षा पाँच की छात्राओं ने देवियों का रूप धारण कर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त कक्षा दस व ग्यारह के छात्र छात्राओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसी तरह डांडिया उत्सव का सिलसिला चलता रहा। इसके अतिरिक्त कक्षा चार से लेकर कक्षा 12 के सभी छात्र छात्राओं ने डांडिया नृत्य कर कार्यक्रम में धूम मचा दी। अंत में कार्यक्रम का समापन समस्त अतिथी गण, विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं सहित डांडिया नृत्य कर किया गया। जिसमें सभी झूमते-गाते नजर आए ।  कार्यक्रम में नृत्य अध्यापिका श्रीमती कोनिका चौधरी का विशेष योगदान रहा। एवं सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने विद्यार्थियों का कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया एवं सभी अतिथी गणों का कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts