उस्मान अली

 परीक्षितगढ़ ग्राम पूठी निवासी सर्राफ कपिल सैनी की 1 सप्ताह पूर्व हत्या के मामले में पुलिस अभी तक भी खाली हाथ है नए कोतवाल द्वारा बुधवार को  चार्ज लेने के बाद अब यह चुनौती उन्हें मिल गई है। ग्राम पूठी निवासी कपिल सैनी 8 अक्टूबर को घर से दुकान जाते समय रास्ते से ही गायब हो गए थे जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी मीनाक्षी ने थाने में उसी दिन दर्ज कराई थी मगर पुलिस की लापरवाही के चलते 2 दिन बाद राजवाहे के किनारे शव मिल गया था इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के सामने सड़क पर शव रखकर जाम भी लगाया था व काफी हंगामा किया था। इस केस को खोलने में थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच एसओजी व सर्विलांस टीम भी लगी हुई है मगर 1 सप्ताह बाद भी अभी तक सभी खाली हाथ है कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बुधवार को गाजियाबाद से मेरठ तैनात हुए इंस्पेक्टर राजीव कुमार को एसएसपी ने थाने की कमान सौंपी है। राजीव कुमार ने बताया कि अभी उन्हें इस मामले की पूरी तरह जानकारी नहीं है शीघ्र ही घटना का खुलासा कराया जाएगा। वहीं कोतवाल राजीव कुमार के सामने क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने व क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को भी रोकना एक चुनौती से कम नहीं होगा क्योंकि उक्त कार्य क्षेत्र में बहुतायत में हो रहा है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts