श्रीनगर
(एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षाबलों को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। पांपोर एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को मार गिराया है।
पंपोर के अंतर्गत आने वाले द्रांगबल में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एलइटी के टॉप कमांडर उमर मुश्ताक समेत दो आतंकी मार गिराया है। बताया जा रहा है कि आतंकी मुश्ताक कश्मीर घाटी में सक्रिय दस शीर्ष आतंकियों की सूची में शामिल था। पुलिस काफी देर से उसकी तलाश कर रही था। मुश्ताक का मारा जाना सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है। उसी ने श्रीनगर के बगत इलाके में दो पुलिसकर्मियोें की हत्या की थी। मारे गए आतंकवादियों के शवों और वहां से बरामद हथियारों को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि लश्कर के आतंकवादी उमर मुश्ताक खांडे ने ही हमारे 2 सहयोगियों सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कांस्टेबल सुहैल अहमद को बगत श्रीनगर में शहीद कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts