विश्व वृद्धजन दिवस पर आयोजित हुआ वृहद निःशुल्क जन-जागरूकता जाँच व उपचार शिविर

वृद्धों के स्वास्थ्य व सम्मान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया हस्ताक्षर अभियान


     मेरठ। एनसीडी कार्यक्रमों के अंतर्गत विश्व वृद्धजन दिवस डिजीटल इक्यूटी फार आॅल ऐज की थीम पर मनाया गया। उक्त दिवस के आयोजन हेतु एक वृहद निःशुल्क जन-जागरूकता जाँच व उपचार शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन गंगा नगर में किया गया। सभी उपस्थित जन-मानस को वृद्धों के स्वास्थ्य व सम्मान के प्रति जागरूक होने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी किया गया।  



दिवस के आयोजन हेतु वृद्धाश्रम आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन गंगा नगर में भी सभी वृद्ध व्यक्तियों की निःशुल्क डायबिटिस, हाइपरटेंशन व बीएमआई की जाँच की गयी। डा० पूजा शर्मा व मानसिक रोग प्रकोष्ठ द्वारा सभी जन-मानस को वृद्धों के सम्मान व स्वास्थ्य से संबन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रमों में नुक्कड़-नाटक व कुछ वीडियो के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया। उपरोक्त दिवस के आयोजन में श्री सुरेश चन्द्र गोविल, विकास गोयल, श्री आर०एस० गुप्ता, श्रीमति आभा गोविल, श्री कुणाल, डा० विभा नागर, डा० विनीता शर्मा, व मोहित भारद्वाज आदि का सहयोग रहा।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts