पुलिस लाइन में मनीष से हुई लंबी पूछताछ

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में आरोपित केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की शनिवार को सुबह क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। क्राइम ब्रांच ने मजिस्ट्रेट के सामने आशीष से लंबी पूछताछ की। देर शाम तक यह पूछताछ जारी रही।
मजिस्ट्रेट के सामने आशीष मिश्र से पूछताछ की गई और आशीष का कलमबंद किया गया। इस पूछताछ के दौरान आशीष मिश्र कई सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इस दौरान मौजूद रहे आशीष के वकील अवधेश कुमार ने कहा कि हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
पुलिस लाइन में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया था। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए और चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts