बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला को बताया ब्लैकमैलर

मेरठ। एसएसआई अरूण कुमार प्रकरण में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। पति के पक्ष में आकर पत्नी आरती दिवाकर ने आरोप लगाने वाली मालती सागर उर्फ माही को ब्लैकमैल करने वाली महिला बताया है। बचाव में आयी आरती ने दरोगा पति को बेकसूर बताते हुए आलाधिकारियों से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। आरती ने ऐसे साक्ष्य भी जुटाए है, जो दरोगा पति को निर्दोष ठहरा रहे हैं।

थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के ग्रीन विलेज सुपरटेक निवासी आरती दिवाकर ने बताया कि उसके पति अरूण कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। उनकी तैनाती थाना हस्तिनापुर में है। आरोप लगाया कि सरस्वती लोक निवासी मालती सागर उर्फ माही पत्नी विपिन शातिर किस्म की महिला है, जो उसके पति को लगभग दो सालों से ब्लैकमैल कर रही है। बताया कि गत आठ अक्टूबर को माही का उसके फोन आया और 15 लाख रुपये मांगे। ये रुपये एक फ्लैट के लिए मांगे गए थे, जो माही ने 28 लाख रुपये में खरीदा है, जबकि इस फ्लैट के लिए उसके पति माही को पहले ही 6 लाख रुपये दे चुके थे। इतनी बड़ी रकम को देने से उसने इंकार कर दिया तो मालती ने बात करने के लिए बुलाया। दो दिन बाद वह दीपक बंसल व अचिन अग्रवाल के साथ माही के बताए स्थान पर पहुंची। वहां माही अपने पति विपिन, अशोक, कविता रानी और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ खड़ी मिली। माही से जब रुपये मांगने का विरोध किया तो उसने अरूण को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जब इसका विरोध किया तो माही ने गाली गलौच और धमकी दी। धमकाया कि झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर वह अरूण को जेल भिजवा देंगी। इसकी सूचना लिसाड़ीगेट थाने में दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरती ने बताया कि माही छेड़खानी, बलात्कार के झूठे आरोप लगाकर लोगों से पैसे ऐंठती रहती है। वह पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा कर चुकी है। आरती ने माही को शातिर और चालाक किस्म की महिला बताया। आरती ने बताया कि वह इस मामले को लेकर शनिवार को आलाधिकारियों से मिलेंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts