मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय व अफ्रीका की एडो स्टेट यूनिवर्सिटी, उजायरे, नाइजीरिया के मध्य एमओयू साइन हुआ है। एमओयू का उद्देश्य बायोटेक्नोलाॅजी, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, बौद्धिक सम्पदा संरक्षण, पेटेंट आदि क्षेत्रों में साझा रूप से तकनीक, शोध, फैकल्टी-स्टूडेंट एक्सचेंज को गति प्रदान करना है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह ने बताया की इस एमओयू के माध्यम से एकेडमिक व रिसर्च के क्षेत्रों में आईआईएमटी विश्वविद्यालय व एडो स्टेट यूनिवर्सिटी, उजायरे, नाइजीरिया के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।  
दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू साइन होने पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता व आईआईएमटी समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मयंक अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं दीं। एडो स्टेट यूनिवर्सिटी, उजायरे, नाइजीरिया के प्रोफेसर चाल्र्स ने अपने वक्तव्य में कहा की  प्रमुख रूप  से आईपीआर, पेटेंट, बायोटेक्नोलाॅजी, नैनोटेक्नोलाजी के क्षेत्र में  रिसर्च एक्सचेंज किया जाएगा। विद्यार्थियों को दोनों जगह के विश्वविद्यालयों के उनकी रूचि के अनुसार करिकुलम को पढ़ने का मौका भी मिलेगा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय की प्रो वाइस चांसलर व रिसर्च एंड डेवेलपमेंट की एडवाइजर डाॅ. दीपा शर्मा ने एमओयू के साइन होने में महत्वपूर्ण में भूमिका निभाई व इसे  विश्वविद्यालय के लिए लाभप्रद बताया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर व एमओयू की फैकल्टी कोआॅर्डिनेटर डाॅ. शुभा द्विवेदी ने कहा इस एमओयू के माधयम से भविष्य में बायोटेक्नोलाॅजी, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, बौद्धिक सम्पदा संरक्षण, पेटेंट आदि क्षेत्रो में विभिन्न सेमिनार, सिम्पोजिआ, वर्कशाॅप, कांफ्रेंस आयोजित किये जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts