सरधना से साजिद क़ुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) गुरुवार की सुबह किनौनी शुगर मिल मे कुए की चिनाई करते समय दीवार गिरने से दबकर एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 घायल हो गए  हादसे में मारे गए मजदूर का शव को मिल गेट पर रखकर ग्रामीणों ने 7 घंटे तक अपनी मांगों को लेकर धरना किया। समाचार लिखे जाने तक मिल गेट पर मृतक के शव को रखकर धरना जारी था। हालांकि कई दौर की वार्ता के बाद भी मिल प्रशासन और मृतक परिजनों में समझौता नहीं हो पाया था । कस्बा हर्रा निवासी खालिद पुत्र इदरीश,गुले व अन्य हर्रा के मजदूर किनौनी शुगर मिल में ठेकेदार के अंडर में काम कर रहे हैं,बताया गया है कि मिल प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के लिए मिल परिसर के अंदर 20 फीट गहरे एक कुएं का निर्माण कराया गया था। जिसमें गुरुवार की सुबह मजदूर खालिद व गुले आदि उसमें काम कर रहे थे । इसी दौरान 20 फीट ऊंची दीवार गिरने से खालिद की मौके पर ढांग के नीचे दबकर मौत हो गई,जबकि खुले आदि घायल हो गए हादसे को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर जेसीबी व मिल कर्मचारियों की मदद से मृतक के शव को कड़ी मशक्कत करके बाहर निकाला गया । दूसरी और हादसे को लेकर कस्बा के काफी लोग मिल गेट पर पहुंच गए। जहां मृतक के शव को मिल गेट पर रखकर अपनी मांगों को लेकर धरना  शुरू कर दिया। परिजनों की मांग की कि मृतक की पत्नी को पेंशन दी जाए तथा बेटे को मिल परिसर में नौकरी व 50 लाख का मुआवजा आदि की मांग रखी, हालांकि इस दौरान मिल प्रशासन व मृतक के परिवार वालों में हुई वार्ता में एक बार मामला निपट गया था लेकिन इसी दौरान कुछ राजनीतिक लोग भी पहुंच गए जिनमें रालोद नेता सुनील रोहटा,संजय चौधरी,सपा के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक,रालोद नेता नदीम चौहान,यसवीर सिंह, कुंवर मोहम्मद अली, गुलजार चेयरमैन, माजिद चौहान, रणवीर दहिया आदि पहुंच गए तथा मृतक के शव को रखकर 50 लाख के मुवावजे व पत्नी को नौकरी तथा पेंशन दिए जाने की मांग पर अड़ गए,इस मामले को लेकर दोपहर 12 बजे से लेकर रात 7 बजे तक मिल गेट पर धरना जारी था । सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सदर संदीप भागिया तहसीलदार व सीओ सरधना आर पी शाही भारी पुलिस बल सहित कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे । बवाल की सूचना के चलते मौके पर फायर ब्रिगेड भारी पुलिस बल बुलाया गया था। समाचार लिखे जाने तक मिल प्रशासन व नेताओं में वार्ता चल रही थी। लेकिन बात नहीं बन पाई थी मौके पर शव रखकर किसानों का धरना जारी था। उधर मिल प्रशासन की ओर से बताया कि की पानी की निकासी के लिए कुएं में गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है। जबकि दो मामूली रूप से घायल हुए हैं। मृतक के परिजनों को मुआवजा पत्नी को नौकरी मिल के खिलाफ एफ आई आर कराने की मांग को लेकर राजनेता अड़े रहे।इसे लेकर कई बार मिल प्रशासन व राजनेताओं के बीच वार्ता चली लेकिन बात नहीं बन पाई थी। मौके पर डटे क्षेत्र नेताओं का कहना था कि मिलने पूर्व में कई मृतकों को भारी मुआवजा दिया है । लेकिन मिल प्रशासन अब मजदूर की मौत पर पल्ला झाड़ रहा है। उधर मिल प्रशासन के जी एम के पी सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन को साढे तीन लाख नगद और बीमा दुर्घटना के तहत लाभ दिलाया जाएगा  तथा मृतक के बेटे को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा एसडीएम सदर ने कृषक बीमा दुर्घटना पेंशन आदि का भरोसा दिला कर देर रात 8 बजे धरना समाप्त कराया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts