कस्बा शाहजहाँपुर निवासी वरिष्ठ सपा नेता मुमताज़ आलम को समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्टीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने सपा सुप्रीमो  अखिलेश यादव की संस्तुति  पर राष्टीय कार्यकारिणी  सदस्य  पद पर मनोनीत किया है मुमताज़ आलम के रजनीतिक जीवन की शुरुवात माछरा कॉलेज की छात्र राजनीति से  हुई इस से पूर्व भी मुमताज़ आलम अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश सचिव रह चुके हे इनके राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनने पर पूरे कस्बे में खुशी का माहौल है वहीं इनके मनोहन पर पार्टी को मजबूती मिलेगी मुमताज़ आलम ने कहा की ये समाजवादी पार्टी में ही सम्भव है की एक साधारण परिवार के कार्यकर्त्ता  को राष्टीय कार्यकारिणी मे स्थान देकर जो सम्मान दिया है उसके लिये अखिलेश यादव जी का  सदेव आभारी रहूँगा । वही यूसुफ खाँ , रफीक खाँ , मरिफ उल्ला खाँ , हरि भूषण खटीक , अमान उल्ला खाँ ,नसीब आलम खाँ ,मिसबाह उल्ला खाँ ,  आगाज़ खाँ ,  बिलाल खाँ , जेब खाँ , शादाब अल्वी आदि गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है !

No comments:

Post a Comment

Popular Posts