उस्मान अली 
नगर के परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख ब्रहम सिंह ने तथा पुरस्कार वितरण राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि गांवों में प्रतिभा छिपी हुई है मगर उन्हें तराशने की जरूरत है सरकार ऐसे आयोजन गांव में कराकर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दे रही है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 300 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी वॉलीबॉल दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद आदि खेल कराए गए।  प्रतियोगिता में कबड्डी में इकला रसूलपुर की टीम ने सिलोर को पराजित किया वहीं बालकों की लंबी कूद में सोनू प्रथम अंकित द्वितीय व संजय तृतीय रहे। बालिकाओं की 200 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम रश्मि द्वितीय रही ऊंची कूद में रश्मि ने प्रथम व मुस्कान दूसरे नंबर पर रही। वहीं बालकों की 200 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम लक्ष्य दूसरे व प्रिंस भाटी तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में अनिकेत प्रथम आदित्य दूसरे व लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में अनुज शर्मा प्रथम सौरव दूसरे विपुल तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर विजेताओं को राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने सर्टिफिकेट व मेडल देकर पुरस्कृत किया। सचिन पुनिया अमित कुमार पारुल बाजपेयी सहित जिला व्यायाम प्रशिक्षक निधि सिंह सुनील सिंह कमल अशोक कुमार दुष्यंत चौधरी बीडीओ शैलेंद्र सिंह एडीओ पंचायत बाबूराम नागर मुकेश कुमार अरुण कुमार आदि का सहयोग रहा। संचालन राम नरेश यादव व विनोद कुमार ने किया बबलू प्रधान विनय प्रधान नकुल दीपक गुज्जर अंकुश नवल संजीव सैनी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts