सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
मेरठ - मेरठ में सदर बाजार स्थित दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज के प्रांगण में भारतीय योग संस्थान के विभिन्न केन्द्रो से पधारे योग साधको द्वारा 55वाँ योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के पदाधिकारियो  द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलन तथा श्रीमती रश्मि जैन और उनकीं टीम  द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया । 
मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़ और सहयोगियों ने "सबको योग सिखाएंगे, हम बदलेंगे जमाना" गीत प्रस्तुत किया और यही संकल्प सभी ने लिया । कार्यक्रम का कुशल  संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया ।
संस्थान के प्रांतीय मंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने संस्थान एवम इसके संस्थापक श्रद्धेय स्व  प्रकाश लाल के  जीवन पर प्रकाश डाला और कैसे पूरे भारतवर्ष व विदेशों में निशुल्क योग केंद्र खुलवाएं इसका पूरा विवरण दिया । आज पूरे भारतवर्ष एवम विदेशों में लगभग 4200 निशुल्क योग केंद्र चल रहे हैं।  
"जीओ और जीवन दो" के सिद्धांत पर चल कर योग को निशुल्क जन जन तक पहुचाने वाले प्रकाशलाल जी ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने अपनी अथक मेहनत व् विश्वास से भारतीय संस्कृति की धरोहर योग को घर घर तक पहुँचाया । 
संस्थान के पदाधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षकों सुनील राघव, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार वर्मा, महेश अग्रवाल, विपिन चौहान, के पी मलिक, मानसिंह पाल, जयभागवान मित्तल, मुन्नी तोमर , शोभा गुसाई, नीतू सिंह, मास्टर बृजपाल सिंह, ओमबीर मलिक, नीलम वर्मा, लोकेश गोयल,  संजुला राघव, सीमा, महेश अग्रवाल, श्याम कुमार वर्मा ने विभिन्न आसन, प्राणायाम तथा योग साधना का अभ्यास कराया ।
संगठन मंत्री मनोज कुमार वर्मा ने युवाओं के लिए योग का महत्व पर अपना  व्याख्यान दिया, उन्होंने कहा कि आज के इस तनाव भरे वातावरण में योग ही एक मात्र सहारा है जिससे निरोग और प्रसन्नचित जीवन जिया जा सकता है। सभी ने संस्थान के योग दिवस की एक दूसरे को शुभकामनए दी और संस्थान के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।
अंत में प्रार्थना और शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। महेश अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts