मेरठ - पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं मेरठ चलचित्र सोसाईटी द्वारा द्वितीय नवांकुर फिल्म महोत्सव का आयोजन 22 अक्टूबर को किया जा रहा है। फिल्म महोत्सव में छात्र-छात्राएं एवं प्रफेशनल लोगों ने अपनी शार्ट फिल्म व डाक्यूमेंटरी भेजी है। 22 अक्टूबर का फिल्म महोत्सव सुबह 8ः30 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह बात फिल्म महोत्सव के संयोजक व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।  
49 फिल्म आई हैं
प्रो0 प्रशांत कुमार ने बताया कि फिल्म महोत्सव के लिए 49 फिल्म आई है। जिसमें पहली श्रेणी 5 मिनट की 21 फिल्में जबकि दूसरी श्रेणी 10 मिनट की 28 फिल्म आई हैं।
6 राज्यों की है भागीदारी
उन्होंने बताया कि नवांकुर फिल्म महोत्सव में 6 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया है। जिसमें महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, झारखंड व उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी की फिल्म दिखाई जाएगी। जिसमें सुबर 8ः30 बजे से 11ः30 बजे तक 10 मिनट व सुबर 11ः30 बजे से 1ः00 बजे तक 5 मिनट की शाॅर्ट फिल्म व डाक्यूमेंटरी दिखाई जाएगी।
14 विजेता होंगे पुरस्कृत  
प्रो0 प्रशांत कुमार ने बताया कि फिल्म महोत्सव में 14 लोगों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। जिसमें पहली श्रेणी 10 मिनट में पहला पुरस्कार 21 हजार रूपये व द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये दिया जाएगा। जबकि 5 सांत्वना पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। वहीं दूसरी श्रेणी 5 मिनट में पहला पुरस्कार जीतने वाली फिल्म को 11 हजार रूपये व द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले को 5100 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
माखनलाल से होगा एमओयू
22 अक्टूबार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के बीच एमओयू (डम्डव्त्।छक्न्ड व्थ् न्छक्म्त्ैज्।छक्प्छळ) साइन किया जाएगा। इस दौरान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो0 के॰जी॰ सुरेश तथा चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा, प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, सभी संकायध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार मौजूद रहेंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान डाॅ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, अमरीश पाठक, अजय मित्तल, लव कुमार, बीनम यादव, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts