Meerut-आज भारतीय किसान यूनियन मेरठ की टीम द्वारा असमय हुई भारी बारिश से जिला मेरठ में बर्बाद हुई फसलो का निरिक्षण किया व किसानो के हुए नुकसान को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

पुर्व जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया की इस बारीश से मेरठ जिले के खेतो मे खड़ी धान, कटी हुई धान व कुछ जगह आलू की फसल पुरी तरह से बर्बाद हो चुकी है इसके लिए भाकियू मेरठ का एक निरिक्षण दल जिसमे मनोज त्यागी, विनीत सांगवान, मिन्टू दौरालिया, सुशील पटेल, सतवीर जंगेठी, गजेन्द्र दबतुआ द्वारा तहसील सरधना के अनेको खेतो का निरिक्षण किया और पीड़ित किसानो से नुकसान के विषय मे बातचीत की ।

तमाम किसानो से बातचीत के उपरांत जिलाधिकारी मेरठ को संबंधित नुकसान के विषय में अवगत कराकर तत्काल प्रभाव से जिले के तमाम प्रभावित किसानो की बर्बाद फसलो के नुकसान का मुल्यांकन कर उचित मुआवजे की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी मेरठ ने कल मेरठ की तीनो तहसील के एस डी एम को प्रभावित किसानो की फसल नुकसान का निरिक्षण के लिए भेजने का आश्वासन दिया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts