सरधना (मेरठ) ग्रामीण ने गांव के ही लोगों पर अपनी पत्नी के अगवा करने व घर में रखे सामान नगदी को ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
थाना सरधना क्षेत्र के गांव दबथुआ निवासी प्रवीन पुत्र हरि सिंह ने बताया कि उस के घर में पिंकी उम्र करीब 32 वर्ष तथा तीन बच्चे जिनमे बडी लडकी कुमारी आरोही उम्र करीब 12 वर्ष दूसरा पुत्र आर्यन उम्र करीब 10 वर्ष तीसरी पुत्री कुमारी लक्ष्मी उम्र करीब 4 वर्ष है । वह झांसी में प्राईवेट नौकरी करता है उसके पडोसी वकील पुत्र इमामुदीन नवाब पुत्र इमामुदीन फरदीन पुत्र उमरदीन रंजिश रखते है तथा उसका मकान कब्जाने की फिरात मे है। इनके साथ गाँव का अभिषेक पुत्र बिजेन्द्र भी मिला हुआ है इन सभी ने षड्यन्त्र करके उसकी पत्नी श्रीमति पिंकी को डराया धमकाया तथा 22 अगस्त की शाम करीब 07:00 बजे जबरदस्ती मेरी पत्नी पिंकी को अपने कब्जे में लेकर घर का कीमती जेवर करीब 2,00,000 (दो लाख रूपये) का तथा 60,000 (साठ हजार हजार रूपये) घर में से निकाल कर ले गये। जिन्हे ले जाते हुये उसकी पुत्री कुमारी आरोही तथा गाँव के बिटटू पुत्र संसरपाल व रोहित पुत्र निरंजन ने देखा । किन्तु पडोसी होने के नाते ज्यादा ध्यान नहीं दिया । जब उसकी पत्नी पिंकी घर नही आयी उसकी लडकी कुमारी आरोही ने फोन कर सूचना दी। 23 अगस्त की रात्रि में घर पहुँचा तो उक्त बातों का पता चला उक्त लोगों ने उस की पत्नी श्रीमति पिंकी को जबरदस्ती अपहरण कर या तो मार दिया या तो कही बेच दिया है । 4 नंबर को वकील तथा उसके साथी उसके घर पर आए और पिसटल दिखाकर धमकी दी यदि कोई कार्यवाही कि तो जान से खत्म कर देगे । बताया गया कि पिंकी का धर्म परिवर्तन कर उससे निका कर लिया है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment