दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई, लापरवाही का आरोप


लखनऊ।
अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के आत्मदाह के प्रकरण में शासन ने दो अपर पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस उपायुक्त रहे विकास चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। विकास पर तथ्यों को अनदेखा करने और लापरवाही का आरोप लगा है। वहीं दूसरे अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब-तलब किया गया है।
बता दें कि इस मामले में अतुल राय पर आरोप लगाने वाली महिला ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, वाराणसी पुलिस के अधिकारियों और न्यायधीशों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने साथी सत्यम के साथ आत्मदाह कर लिया था। इस मामले डीजी भर्ती बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा और एडीजी बाल सुरक्षा एवं महिला संगठन नीरा रावत के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts