12वीं के छात्र समेत दो प‍शुओं की मौत


बागपत। खट्टा प्रहलादपुर गांव में रविवार की रात दो मंजिला मकान गिरने से 12वीं के छात्र की मौत हो गयी। मलबे में दबे चार पशुओं में से दो पशुओं की भी मौत हो गयी। मकान गिरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन वहां पहुंच गया। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, इस घटना में युवकी जान जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
खट्टा प्रहलादपुर निवासी दलित विरेन्द्र उर्फ काले पुत्र अतर सिंह के दो मंजिला है। मकान के पिछले हिस्से में वीरेंद्र, उसकी पत्नी गीता बेटी नेहा और छोटा बेटा अतुल सोये हुए थे, जबकि अगले हिस्से में ऊपरी मंजिल पर बड़ा बेटा आर्यन सोया हुआ था। मकान का आगे वाला हिस्सा रात में दस बजे अचानक भरभरा कर गिर गया, जिसमें मकान में सोया उसका 18 वर्षीय पुत्र आर्यन और चार पशु दब गये। ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आर्यन के शव को बाहर निकाला। साथ ही मलबे में दबे पशुओं को बाहर निकाला, जिसमे से दो पशुओं की मौत हो गयी। पुलिस ने रात में ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts