अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मेरठ।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार दोपहर को मेरठ समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। रविवार को बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था। सुबह से  मौसम साफ रहा लेकिन दोहपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और पौने दो बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं मौसम में हुए इस बदलाव से तापमान में कमी आई और हवा की गुणवत्ता भी सुधरी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटे मौसम के ऐसा ही बने रहने की संभावना है, कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। 
मेरठ में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो रहे थे, वहीं दोपहर को आसमान पर बादल छा गए और दिन में ही अंधेरा छा गया। दोपहर को मेरठ में शहर से लेकर देहात तक जोरदार बारिश हुई। दिन में आसमान पर काले बादल छाए तो दिन में ही अंधेरा छा गया। वाहन स्वामियों को लाइट जला कर चलना पड़ा। वहीं बागपत शामली और सहारनपुर में भी बारिश हुई। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी 24 घंटे तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। मेरठ समेत आसपास के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
---------------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts