सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) सरधना के पंजाब नेशनल बैंक में ढाई लाख रुपये जमा करने आये युवक का रुपयों से भरा थैला ले उड़ा एक किशोर चोर। चोरी की यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। चोर नाबालिग से दिखने वाला  है जो पलभर में रुपयों से भरा थैला लेकर चम्पत हो गया। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गांव नवाबगढ़ी निवासी मुन्ना अंसारी पुत्र फारूक अंसारी गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे सरधना में गुजरात गेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ढाई लाख रुपए अपने खाते में जमा करने के लिए गया था। बताया गया कि जैसे ही उसने नोटों का थेला अपने पास रख कर फार्म भरना शुरू करा उसी समय एक नाबालिक उसके पास आया और उसका थैला उठाकर चंपत हो गया। पल भर में ही वह थैला लेकर गायब हो गया। नोटो का थेला गया देख मुन्ना अंसारी के होश उड़ गए तुरंत ही उसने थैला उठाकर ले जाने वाले की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद इसकी शिकायत मैनेजर से की शाखा प्रबंधक ने बैंक में लगे  सीसीटीवी की फुटेज देखी तो वह नाबालिक दिखने वाला किशोर उसका थैला लेकर बैंक से बाहर निकलता दिखाई दिया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देख लेकिन नोटों कस थेला लेकर गायब होने वाले किशोर का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । मुन्ना अंसारी ने बताया कि उसका एक प्लाट खतौली में काफी लंबे समय से पड़ा हुआ था जिसे उसने हाल ही में बेचा था जिसके बयाने की रकम ढाई लाख रुपए उसके पास आई थी जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में जमा करने आया था । तभी उसके साथ यह घटना हो गई ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts