- अर्चना तिवारी अगर आप डे टाइम में किसी फंक्शन में जा रही हैं या फिर फैमिली में ही कोई गेट टू गेदर है तो ऐसे में आप ट्यूब ड्रेस लुक को रिक्रिएट कर सकती है। जब भी कभी पार्टी में जाना होता है तो सबसे पहले मन में यही ख्याल आता है कि क्या पहना जाए। दरअसल, हम सभी कुछ ऐसा पहनना चाहते हैं, जिसमें हम कंफर्टेबल भी महसूस करें और वह देखने में भी बेहद स्टनिंग लगे। अगर आप भी अक्सर अपने आउटफिट सलेक्शन को लेकर कशमकश में रहती हैं तो ऐसे में रश्मि देसाई के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। टीवी अदाकारा रश्मि देसाई भले ही परदे पर अपने किरदार के अनुसार खुद को ड्रेसअप करती हों, लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद स्टाइलिश हैं और इसलिए उनके लुक्स से आईडियाज लेकर आप अपना स्टाइल भी अपडेट कर सकती हैं- शॉर्ट ड्रेस लुक पार्टी में शॉर्ट ड्रेस भी आपको एक बेहद ही खूबसूरत लुक देती है। बस जरूरी है कि आपने इसे सही तरह से स्टाइल किया हो। इस लुक में रश्मि ने शॉर्ट ड्रेस को बेहद ही एलीगेंट तरीके से कैरी किया है। उन्होंने लाइट स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है, जिसमें गोल्डन वर्क किया गया है। अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए उन्होंने स्लीवलेस रफल्स केप की लेयरिंग की है, जो देखने में बेहद की खूबसूरत लग रही है। सटल मेकअप और मिनिमल एसेसरीज की मदद से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। ट्यूब ड्रेस लुक अगर आप डे टाइम में किसी फंक्शन में जा रही हैं या फिर फैमिली में ही कोई गेट टू गेदर है तो ऐसे में आप रश्मि की तरह ट्यूब ड्रेस लुक को रिक्रिएट कर सकती है। इस खूबसूरत ट्यूब ड्रेस में रश्मि का लुक बस देखते ही बनता है। इस आउटफिट के साथ चोकर को कैरी कर सकती हैं, जो काफी अच्छा लग रहा है और लुक को खास बनातात है। गाउन लुक नाइट पार्टी से लेकर फैमिली फंक्शन यहां तक कि मैरिज फंक्शन में भी गाउन कैरी किया जा सकता है। इस लुक में गाउन के साथ चुनरी को भी क्लब किया है, जिसके कारण यह देखने में एक लहंगा लुक दे रहा है। इस गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन और स्टैपी लुक इसे और भी खास बना रहा है। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए रश्मि में हैवी ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
No comments:
Post a Comment