मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को भाजपा ने नवभारत मेले का आयोजन किया। इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी के जरिए प्रधानमंत्री का पूरा जीवन वृत्त झलक गया।
भाजपा महानगर ने गुरुवार को श्रीराम लीला ट्रस्ट भैसाली मैदान के सामने नवभारत मेले का उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया। मेले में लगी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से संबंधित चित्र लगाए गए। इसमें नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के जीवन और उनकी उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। मेले में खेल उपकरण, अन्य उत्पाद और रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर का भी स्टॉल लगाया गया।

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता देखने को मिलती है। मोदी के जन्मदिन पर 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है। दूसरे जिलों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ऐसी प्रदर्शनी लगाई जा रही हैं।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, राज्य महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, हरिकांत अहलूवालिया, अमित शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, महेश बाली, डॉ. राजेश सिंघल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts