हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है

Meerut।  अपनी मातृभाषा, राजभाषा ‘हिंदी’ के प्रति अपने हृदय के उदगार और सम्मानित भाव व्यक्त करने के लिए सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल,मवाना रोड के कक्षा एक से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थीगण ने ‘हिंदी दिवस’ (14 सितंबर) को एक उत्सव के रूप में सुशोभित किया | इसके लिए उनके द्वारा दोहा गायन,भारत के महाकवियों की कविताएँ तथा हास्य कविता प्रस्तुतीकरण आदि अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया ।  



बच्चों ने कबीर जी और रहीम जी के दोहों का सस्वर गायन किया । उनकी उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता यह स्पष्ट करती है कि भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम अपनी संस्कृति को सहेज कर रख सकते हैं । बच्चे अपनी मातृभाषा से बहुत प्यार करते हैं और इस भाषा को प्रतिदिन व्यवहार में लाने का प्रयत्न करते हैं| ‘हिंदी भाषा’ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ‘विचार अभिव्यक्ति’ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया| कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारोमिता दास उकिल ने सभी बच्चों की सहभागिता की सराहना करते हुए उन्हें मातृभाषा हिंदी का महत्व समझाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts