चाइल्ड हेल्प लाइन की डायरेक्टर अनीता राणा की तत्परता से 5 बच्चे जिस्म का सौदा होने से पहले बचे

 साजिद क़ुरैशी सरधना


सरधना (मेरठ)
मंगलवार को चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर पुलिस ने रोहटा थाने के सामने रोडवेज बस में तस्करी करके लाए गए पांच बच्चों को बंधन मुक्त कराया। इस दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन की डायरेक्टर अनीता राणा की ओर से गिरफ्तार दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। रेस्क्यू करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने बधाई दी है। 


मेरठ चाइल्डलाइन हेल्पलाइन की डायरेक्टर अनीता राणा ने मीडिया को बताया कि सोमवार की सुबह उनके पास एक सूचना बाल आयोग दिल्ली से आई। जिसके बाद मेरठ की एक एनजीओ ने भी सूचना दी जहां दो युवक आधा दर्जन बच्चों को बंधक बना कर बड़ोत की ओर ले जा रहे हैं,जिन्हें तय सौदे के मुताबिक बेचा जाएगा। सूचना गंभीर थी इसलिए अनीता राणा ने पुलिस की मॉनिटरिंग की और एक्टिव मोड़ पर रही। अनीता राणा ने बताया कि सुबह 5 बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 2 बजे तक वे टीम के साथ लगी रहीं। इस दौरान कई जिलों में सूचना करने के बावजूद आरोपी बस में सवार होने के कारण आगे निकलते गए लेकिन बाद में उन्होंने रोहटा थाने को सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने बैरियर लगाकर एक बस को रुकवाया,जिसमें आधा दर्जन बच्चों को कुछ युवक बंधक  बना कर अपने साथ ले जा रहे थे।चेकिंग के दौरान आरोपी दो युवकों व बंधक बने बच्चों को पुलिस ने बाहर निकाला ।  इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि बंधन मुक्त कराए गए बच्चों में रोहित पुत्र लल्लन शिव (16) ग्राम टापू थाना जोगई जिला सोनभद्र,शिवबसंत कौर पुत्र तेजबली (11) बड़कू थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश,राजन पुत्र लालता ग्राम टापू थाना जो गई जिला सोनभद्र(16),योगेश पुत्र मुनीर (15) ग्राम सलेहवा थाना जोगई जिला सोनभद्र व  सचदेव कोर पुत्र लल्लन कोर 16 9 नौगई थाना गडवा जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश बताए गए हैं। चाइल्ड हेल्प लाइन की डायरेक्टर अनीता राना ने बताया कि सभी बच्चों को बंधन मुक्त कराकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम अनुज पुत्र राजवीर व कपिल पुत्र इकबाल निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना कोतवाली बड़ोत जिला बागपत बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी बंधक बनाए गए बच्चों को बंधन मुक्त कर चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया है। जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया इस तरह चाइल्ड हेल्पलाइन की डायरेक्टर अनीता राणा की तत्परता से आधा दर्जन बच्चे बंधन मुक्त हो पाए और जिस्म का सौदा होने से बाल-बाल बच गए। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जिलाधिकारी के बालाजी एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने टीम को बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts