हत्याकांड में पुलिस ने चार दोस्तों को गिरफ्तार कर उठाया पर्दा


सरधना (मेरठ)
सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल के गंदे नाले में डेढ़ महीने पहले मिले अज्ञात शव का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नाले से मिला शव कस्बा करनावल के गौरव का था जहां उसे उसके ही दोस्तों ने बुलेट लूटने के बाद मौत के घाट उतार कर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से मृतक की लूटी गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने  गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 

गौरतलब है कि  सरधना से बहकर हिंडन नदी में गिरने वाले गंदे नाले में 29 जुलाई को एक अज्ञात शव नारंगपुर गांव के पास पुलिस ने बरामद किया था,जहां उसकी शिनाख्त नहीं होने पर पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया था। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई थी। सर्विलांस टीम और सरूरपुर पुलिस के द्वारा पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त हिमांशु उर्फ़ गौरव पुत्र शैलेश चौधरी करनावल के रूप में हुई,जो हाल में मोदीनगर के देवेंद्र पुरी में रह रहा था। थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप ने बताया कि हिमांशु उर्फ गौरव चौधरी पुत्र शैलेश चौधरी के दोस्त विनीत उर्फ विराट पुत्र वीरेंद्र उर्फ बिल्लू,आकाश उर्फ़ कैल्शियम पुत्र संजय उर्फ पप्पू, कपिल उर्फ टीनू पुत्र धर्मपाल, अंकित उर्फ पुत्र अनिल व अंकुश पुत्र जगत निवासी कस्बा करनावल आपस में दोस्त थे। पुलिस ने बताया कि अक्सर सारे दोस्तों का हिमांशु के घर मोदीनगर आना जाना था। लगभग 6 महीने पहले किसी काम के लिए 35000 रुपये उधार लिए थे जिसके बाद अंकित व हिमांशु में झगड़ा हो गया था। हिमांशु ने वहीँ से एक दोस्त को बुलाकर अंकित के साथ मारपीट कर दी थी। इसके बाद अंकित वहां से चला गया था। अंकित ने कुछ दिन बाद विराट को बताया कि हिमांशु तुम्हारा अपहरण कर तुम्हारे परिवार वालों से पैसे ऐंठना चाहता है। इसे लेकर हिमांशु कहता था कि विराट की मां को मर्डर के समझौते में 10 लाख रुपए मिले हैं,उससे अच्छे पैसे मिल जाएंगे,क्योंकि विराट के पिता की वर्ष 2014 में हत्या हो गई थी,इसमें समझौता में करीब 1 वर्ष पहले ही 10 लाख रुपये विराट के परिवार को मिले थे,जब से यह बात विराट ने सब दोस्तों को बताई तो लगा कि हिमांशु विराट के साथ कभी भी कुछ कर सकता है । जिसके बाद सभी दोस्तों ने हिमांशु अंकित के बीच में सुलाह करा दी थी,इसके बाद हिमांशु ने विराट से अपने मोबाइल से विराट के नंबर पर कॉल कर बात कर लेता था, विराट व अंकित ने मन ही मन में हिमांशु को रास्ते से हटाने की ठान ली थी। यह बात विराट कपिल उर्फ टीनू व अंकुश को बताई। जिसके बाद सब हिमांशु की तलाश में लग गए पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई को हिमांशु का विराट के फोन पर कोल आई हिमांशु ने गांव में आने के बारे में रात को बताया। इसके बाद 8 बजे हिमांशु मोदीनगर से आया तो उसकी हत्या  कर ठिकाने लगाने का प्लान बन गया। जिसके बाद सभी दोस्त सतीश की टयूबवैल पर चले गए,इसके बाद हिमांशु के हाथ पैर पकड़कर पहले विराट ने गला दबाया फिर उसकी मौत हो जाने के बाद बुलेट पर शव रखकर नारंगपुर नाले में फेंक आए यहां,आरोपियों ने मृत हिमांशु की छाती में तीन-चार चाकू से वार भी किये। उसके बाद बुलेट मोटरसाइकिल टूटे मोबाइल फोन को साथ ले आए इस तरह से पुलिस ने इस पेचीदा हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए 4 आरोपियों विनीत उर्फ विराट पुत्र बिल्लू,आकाश उर्फ कैल्शियम पुत्र संजय उर्फ पप्पू, कपिल उर्फ़ टीनू पुत्र धर्मपाल, अंकित पुत्र अनिल सभी कस्बा करनावल। जबकि फरार आरोपियों में अंकुश पुत्र जगत निवासी करनावल बताए गए हैं। पुलिस ने मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो अपराधी प्रवृत्ति के हैं और कई मुकदमे दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts