जांच को सुप्रीम कोर्ट बनाएगा एक्सपर्ट कमेटी
नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीमकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि पेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर अंतरिम आदेश अगले सप्ताह आएगा। सीजेआई एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जो आदेश पहले सुनाया जाना था, वह अब अगले सप्ताह सुनाया जाएगा।
कोर्ट ने कहा कि वह पेगासस स्नूपगेट की जांच के लिए एक समिति का गठन करने को तैयार है। बता दें कि शीर्ष अदालत ने 13 सितंबर को अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए कहा था कि वह केवल यह जानना चाहता है कि क्या केंद्र ने नागरिकों पर कथित तौर पर जासूसी करने के लिए अवैध तरीकों से पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया है या नहीं। वहीं केंद्र ने जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए हलफनामा दायर करने से साफ इनकार कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts