नई दिल्ली (एजेंसी)।केंद्र सरकार ने अभी भी लोगों से कोरोना प्रोटोकाल को बनाए रखने का निर्देश दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में लगभग 31,000 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कोविड मामलों में कमी अभी भी बनी हुई है लेकिन जिस रफ्तार से हम कमी चाहते हैं। संभवत: उस रफ्तार से कमी नहीं हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि जरूरी है कि हम अभी भी कोरोना प्रोटोकाल को बनाए रखें। हम यह भी सुनिश्चित करें की कोविड वैक्सीनेशन के विस्तार में तेजी से बढ़ावा हो। जो 31,000 नए मामले सामने आए हैं उसमें से ज्यादातर मामले केरल और महाराष्ट्र से आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटी है। इस समय देश में 3 लाख 01 हजार (3,01,000) सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 97.8 फीसद है और यह दर लगातार बढ़ रही है। इस समय 1 लाख से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले केरल से हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले हैं। यहां 40,000 से ज्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts