सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना(मेरठ) वर्चस्व की लड़ाई को लेकर नगर के आचार्य नेमी सागर जैन इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच हुए संघर्ष में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। संघर्ष के दौरान कॉलेज के आसपास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद सूचना पर घायल के परिजन भी वहां पहुंचे घायल छात्र ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र सरबजीत सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी गांव छबड़िया ने अपनी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र पर मोबाइल होने की शिकायत प्रिंसिपल से कर दी । इसी से गुस्साए छात्र ने छुट्टी के बाद अपने साथियों के साथ सरबजीत सिंह पर हमला बोल दिया। और सरबजीत सिंह को लहूलुहान कर दिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस को देख हमलावर वहां से भाग गए पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जिसकी सूचना पर सरबजीत सिंह के परिवार वाले भी वहां आ गए सरबजीत ने बताया कि उस पर हमला करने वालों में दो छात्र गांव अहमदाबाद के व दो अज्ञात रहे हैं। सरबजीत ने थाने में उक्त हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts